Apple Vision Pro Full Review Hindi : प्रचार के लायक है, कीमत लायक नहीं!

Apple Vision Pro Full Review Hindi :
Apple Vision Pro लॉन्च हो चुका है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं इसके बारे में आज हम अपने इस लेख में Apple Vision Pro के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
वैसे Apple का ये Apple Vision Pro बहुत ही जबरदस्त प्रोडक्ट है इसकी कीमत $3,500 यानि की (लगभग Rs 2.8 lakh) है , इसको पहन कर ऐसा लगता है जैसे आप असली दुनिया में हो इसकी वीडियो क्वालिटी और इमेज क्वालिटी एकदम जबरदस्त है दोस्तो।

Table of Contents

चलिए बात करते है इसके बारे में विस्तार से :-

  • Apple Vision Pro भारी है, लंबे समय तक पहनने पर असुविधा पैदा करता है।(Apple Vision Pro Full Review Hindi )

बात करे इस डिवाइस के वजन की तो 650 ग्राम है , जो की लंबे समय तक इस्तेमाल करे से बहुत ही असुविधाजनक बनाता है, खासकर चलते समय।
और इसमें पॉवर के लिए एक पॉवर बैंक के जैसा डिवाइस दिया गया है जिसका वजन लगभग 400-500 ग्राम है, उसे भी आपको साथ में रखना पड़ता है तो मान लो इन दोनों का वजन मिलाके 1kg से ज्यादा हो जाता है.

  • Apple Vision Pro आंखों की गतिविधियों और उंगलियों की गतिविधियों को सटीक रूप से ट्रैक करता है।

इस Apple Vision Pro में आप अपने आँखों की मदद से उन्हें सिर्फ देख कर ही किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हो , यह डिवाइस केवल मनोरंजन और गेमिंग के लिए नहीं बल्कि इससे बहुत सरे काम कर सकते है जैसे की अगर आप architect (वास्तुकार) हो तो आप वस्तुतः इसके मदद से आप अपने घर का डिज़ाइन कर सकते है,अगर आप मेडिकल के स्टूडेंट हो तो इसके मदद से आप दिल को 3डी में और किसी भी कांसेप्ट को काफी बारीकी से समझ पाओगे इसी तरह और भी बहुत कुछ कर सकते हो.

अगर आप संगीतकार है तो आप इसके मदद से बहुत ही आसानी से म्यूजिक बना सकते है किसी भी इंस्ट्रूमेंट की प्रैक्टिस कर सकते है
ऐसे बहुत सी चीजे कर सकते है जो आप सोच भी नहीं सकते । आप अपनी उँगलियों के इशारे भर से किसी भी फोटो को ज़ूम कर सकते हो और उन्हें इधर से उधर भी कर सकते हो. और ये सब बहुत ही सटीकता की साथ होता है ,हालाँकि यह सुविधा फिलहाल केवल अमेरिका के लिए रीजन-लॉक है। 

  • Apple Vision Pro अपने इकोसिस्टम के साथ असीमित संभावनाएं प्रदान करता है

फिलहाल के लिए ऐप्पल विज़न प्रो में लगभग 600 से 650 ऐप्स दिए गए है, जैसे जैसे इसका इकोसिस्टम बढ़ेगा यह बहुत ही बढ़िया होने वाला है.

फिलहाल के लिए Netflix, Amazon जैसे Apps तो नहीं है पर Apple का AppleTv App जो की US में बहुत ज्यादा प्रचिलित है वो इसमें दिया गया है , और आप को बतादूँ दोस्तों इसमें जब IMAXX इंस्टाल करोगे न आपको ऐसा लगेगा की आप सच में IMAXX में बैठे है इसमें जो Surround Sound और Special Sound जो picture Quality दी गई है न दोस्तों वो बहुत ही खतरनाक दी गई है.

इसकी मद्दद से आप मल्टीटास्क कर पाओगे एक ही समय में कई सरे बड़े बड़े स्क्रीन ऑन कर कई काम कर सकते हो , कुकिंग हो गया , वीडियो एडिटिंग , बहुत सरे काम पाओगे।
यह तो बस शरुवात है दोस्तों आगे आने वाले समय में हम कैसे कम्यूनिकेट करेंगे , हम कैसे खेलेंगे , हम कैसे काम करेंगे बाकि सब चीजे भी वो कैसे करेंगे यह आपको दिखता है यह Apple Vision Pro

आज के लिए इस लेख में बस इतना ही आपको हमारा यह लेख कैसा लग अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे, हमरा यह लेख पड़ने के लिए आपक का धन्यवाद।

Leave a comment