Best Cars Under 7 Lakhs in india 2024: Best Suv cars For Middle Class family

Best Cars Under 7 Lakhs

दोस्तों अभी जमाना है SUV Cars का लोगो में इसका काफी क्रेज है फिर चाहे वो SUV हो या फिर मिनी SUV या फिर Compact SUV , लोगों में इसकी भारी डिमांड है। और कंपनी भी हर सेगमेंट में SUV कार लॉन्च कर रही है। आज इसी विषय पर हम आपके लिए कुछ कारें लेकर आए हैं, जो बेहतर तो होगी ही साथ ही आपके बजट में भी होगी।

Table of Contents

आज हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ Compact SUV जो 7 Lakh के under होगी.
आज से चार पांच साल पहले जब हम एक नई कार खरीदते थे तो 5..6 लाख में बहुत ही बढ़िया, शानदार कार मिल जाती थी वो भी ऑनरोड कीमत के साथ जिसमें आपको जरूरी के सारे फीचर्स मिल जाते थे।

लेकिन आज के समय पर महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अगर आपको एक बढ़िया कार खरीदनी है  जो हर तरह से सुरक्षित हो सारी सुविधा हो ये थोड़ा मुश्किल हो गया है और ये समस्या उन लोगों के लिए और भी हो गया है जिनका बजट थोड़ा टाइट है  जो 7 से 8 लाख में एक बढ़िया है कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहते हैं लेकिन आप को 7से 8 लाख में SUV ही चाहिए तो आप सही जगह आए हैं.

Tata Punch

Best Cars Under 7 Lakhs in india 2024: Best Suv cars For Middle Class family

Best Cars Under 7 Lakhs , की लिस्ट में ये हमारी पहली कार है, आप तो जानते हैं टाटा की गाड़िया अपनी शानदार और सुरक्षा के लिए जानी जाती है, ये गाड़ी आपके लिए एक परफेक्ट SUV हो सकती है अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा है तो, टाटा पंच 5 Star रेटिंग वाली हमारी लिस्ट में एक लौती गाड़ी है 

इस गाड़ी में 1199 CC 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 84 BHP की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है,
इस गाड़ी में 366L का बड़ा बूट स्पेस मिलता है इसके साथ-साथ 197 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है.

Price

बात करे इसके प्राइस की तो इस गाड़ी की सुरुवात 6 Lakh से हो जाती है जो टॉप वेरिएंट तक 10.10 Lakh तक पहुँच जाती है, दोतो मेरी मने तो आप टॉप वेरिएंट न लेके अपने बजट के अनुसार ले और फिर अपने हिसाब से जो भी चीजे एडिशनल लगवान हो उसे आप मार्किट में लगवा सकते है.

 

Specification

PriceRs. 6.00 Lakh onwards
Mileage18.8 to 26.99 kmpl
Engine1199 cc
Safety5 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
TransmissionManual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Tata Punch Key Features

  • 7.0-inch Harman infotainment system
  • LED DRLs
  • 16-inch diamond cut wheels
  • Auto headlamps
  • Rain sensing wipers
  • Auto headlamps
  • Cooled glovebox
  • Climate control
  • Puddle lamps
  • Cruise control
  • LED tail lamps
  • Power mirrors
  • Projector headlamps
  • Roof rails
  • Button start
  • Reverse camera

Nisan Magnite

यह गाड़ी सेफ्टी और फीचर्स में दोनों में बहुत ही बढ़िया गाड़ी है इसलिए हमने इसे  Best Cars Under 7 Lakhs में दूसरे स्थान में रखा है. , बात करे इसकी सेफ्टी रेटिंग की तो इस गाड़ी को 4 स्टार की (Safety)रेटिंग मिली है, यह गाड़ी डिज़ाइन में स्टाइल में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है,

बात करे इसके इंजन की तो इस गाड़ी में 999CC 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 999CC 3 cyclinder  पेट्रोल इंजिन मिलता है जो 71BHP की Power और 86Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कम CC होने के कारण इस गाड़ी का माइलेज   वह काफी बढ़िया है और यह गाड़ी लगभग 18 (Kmpl)किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Price

बात करे इसकी कीमत की तो इसकी सुरुवती कीमत 6 लाख से अधिक 11 लाख तक जाती है यह गाड़ी भी आपके बजट में सबसे अच्छी है. 

बात करे इसके इंजन की तो इस गाड़ी में 999CC 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है

Nissan Magnite Car Specifications

PriceRs. 6.00 Lakh onwards
Mileage17.4 to 19.7 kmpl
Engine999 cc
Safety4 Star (ASEAN NCAP)
Fuel TypePetrol
TransmissionManual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Renault Triber

हमारी लिस्ट में 3 नंबर पर है Renault Triber, अगर आपकी बड़ी फैमिली है और 7 लाख के अंदर आपको एक 7 सीटर SUV चाहिए तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है अगर इस गाड़ी के इंजिन की बात करे तो इसमें 71BHP की Power और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm का है और इस गाड़ी में आपको ढेर सारा स्पेस और काफी शानदार इंटीरियर मिलता है।

Price

बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो 6 लाख से शुरू होके 9 लाख तक जाती है,आप अपने बजट के अनुसार यह गाड़ी ले सकते है 

Renault Triber Specification

Specification/FeatureValue
ARAI Mileage18.2 kmpl
City Mileage15 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)999
No. of Cylinders3
Max Power (bhp@rpm)71.01bhp@6250rpm
Max Torque (nm@rpm)96Nm@3500rpm
Seating Capacity7
Transmission TypeAutomatic
Boot Space (Litres)84
Fuel Tank Capacity (Litres)40
Body TypeMUV
Ground Clearance Unladen (mm)182
Service Cost (Avg. of 5 years)Rs. 2,034
Key Features 
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti Lock Braking SystemYes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Wheel CoversYes
Multi-function Steering WheelYes
Engine Start Stop ButtonYes

Renault Kiger

यहां गाड़ी 7 लाख के अंदर सबसे ज्यादा डिमांड में है, इस प्राइस सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प हो सकता है लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया इस गाड़ी को इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों ही काफी शानदार है,

बात करे इसके Engin की तो इस गाड़ी में 999CC का 3 cyclinder Petrol Engin मिलता है जो 71 BHP aur 96 Nm Torque Generate करता है, बूट स्पेस की बात करें काफी अच्छा बूट स्पेस मिलता है जो काफी बड़ा है 405L का बूट स्पेस मिलता है.

Kiger का माइलेज 18.24 से 20.5 (Kmpl) किमी प्रति लीटर है और  ग्राउंड क्लीयरेंस 205 है।

Price

बात करे इस गाड़ी की कीमत 6 लाख से शुरू होके 11.25 लाख तक जाती है, आप इसे ले सकते हैं अपने बजट के अनुसार।

Renault kiger Specification

Specification/FeatureValue
ARAI Mileage18.24 kmpl
City Mileage14 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)999
No. of Cylinders3
Max Power (bhp@rpm)98.63bhp@5000rpm
Max Torque (nm@rpm)152Nm@2200-4400rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space (Litres)405
Fuel Tank Capacity (Litres)40
Body TypeSUV
Ground Clearance Unladen (mm)205
Key Features 
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti Lock Braking SystemYes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes

Tata Altroz

Best Cars Under 7 Lakhs की लिस्ट में नंबर 1 पर है टाटा की तरफ से आने वाली Tata Altroz, इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर की बात करे या इंटीरियर डिज़ाइन की यह हर तरह है बहुत ही बढ़िया गाड़ी है.

7लाख के अंदर इस Car का कोई मुकाबला नहीं है यह एक प्रीमियम कार है.

बात करे इस गाड़ी के इंजिन की तो इस गाड़ी में 1.2L 3 Cyclinder का पेट्रोल इंजिन लगा है , यह गाड़ी 19.33kmpl का माइलेज निकलने में सक्षम है .इस गाड़ी का बूट स्पेस लगभग 345L का है और साथ 165Mm का ग्राउंड क्लेरेन्स है . ग्लोबली इस गाड़ी को 5 (5 Star ) स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है .

इस गाड़ी में आपको वो सभी फीचर्स मिल जाते है जो आज कल डेली लाइफ में बहुत जरुरी है जैसे की ब्लूटूथ, म्यूजिक सिस्टम , फ्रंट एंड रियर पावर विंडो और भी बहुत कुछ.

Price

इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो ये यह गाड़ी की शुरुवाती कीमत 6.60 lakh से लेकर 10.74 lakh तक जाती है  

Tata Altroz Specification

Specification/FeatureValue
ARAI Mileage23.64 kmpl
Fuel TypeDiesel
Engine Displacement (cc)1497
No. of Cylinders4
Max Power (bhp@rpm)88.77bhp@4000rpm
Max Torque (nm@rpm)200Nm@1250-3000rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeManual
Boot Space (Litres)345
Fuel Tank Capacity (Litres)37
Body TypeHatchback
Ground Clearance Unladen (mm)165
Key Features 
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti Lock Braking SystemYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Fog Lights – FrontYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes

Leave a comment