Chinese train runs without track? चीन में बिना ट्रैक वाली ट्रेन
चीन ने किया एक बार फिर कमाल Chinese train runs without track? चीन में बिना ट्रैक वाली ट्रेन लॉन्च की बस जैसी दिखने वाली ट्रेन । और ताजुब की बात यह है कि यह ट्रेन पटरियों पर नही बल्कि रोड पर चली और दौड़ती है। चीन की यह एक अभूतपूर्व खोज है। चीनी निर्माता सीआरआरसी द्वारा पेश की गई , यह स्व-चालित वाहन, एक ट्रेन जैसी दिखती है लेकिन बिना पटरियों के रोड पर चलती है , 2017 में अपनी उद्घाटन यात्रा पूरी की। यह रेल बस परिवहन जगत में एक नई क्रांति लाना चाहती है।
इस रेल बस का डिजाइन जनता के सामने जून 2023 में ही पेश कर दिया गया था और 5 महीने से भी कम समय के भीतर सी CRCC ने 30 अक्टूबर 2017 को इसका परीक्षण शुरू कर दिया था। यह परिवहन विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
यह कैसे संचालित होता है:
Chinese train runs without track? चीन में बिना ट्रैक वाली ट्रेन आई समझते हैं यह रेल बस कैसे काम करती है यह रेलवे से सड़कों पर लगे चिह्नों को फॉलो करते हुए नेविगेट करती है यह सड़कों पर लगाए गए चिन्ह बहुत ही सावधानीपूर्वक लगाए गए हैं यह चिन्ह बहुत ही सावधानी पूर्वक लगाए गए हैं जो की रेल बस के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं। जिन्हें वाहन के नीचे लगे सेंसर द्वारा पता लगाया जाता है।
इसमें बहुत ही उन्नत किस्म का नेविगेशन सिस्टम यूज किया गया है जिसकी मदद से ट्रेन को एक सटीक अपडेटेड डाटा मिलता है। इस रेल बस की खोज से परिवहन और यातायात को एक नया दृष्टिकोण मिलेगा जो कि हमारे भविष्य में आने वाली परिवहन में एक क्रांतिकारी कदम है।
लागत और तुलना :
चीन की मेट्रो प्रणाली में लगने वाली लागत का महज 25 प्रतिशत ही इस रेल बस परियोजना को लागू करने में लगता है उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो चीन में सबवे सिस्टम में लगभग $57 मिलियन से $100 मिलियन तक का खर्चा आता है जब की लगभग सिर्फ 20% ही इस रेल बस नेटवर्क का निर्माण करने लगेगा।
पर्यावरण के अनुकूल:
यह इलेक्ट्रिक रेल बस देखा जाए तो हमारे पर्यावरण के एकदम अनुकूल है क्योंकि यह बैटरी से बैटरी संचालित है महेश 10 मिनट की चार्जिंग पर 25 किलोमीटर तक तय कर सकती है यह रेल बस कम लागत में एक टिकाऊ समाधान है जो की 43 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और और इसकी डेट बैटरी की लाइफ लगभग 25 वर्ष है।
यह स्वचालित रेल बस हमारी परिवहन के लिए भविष्य में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है हालांकि इसमें ड्राइवर होता है लेकिन उनका हस्तक्षेप न्यूनतम होता है ।
विशेषता:
Chinese train runs without track? चीन में बिना ट्रैक वाली ट्रेन रेल बस का परिचालन 2018 में शुरू किया गया था इस रेल बस की क्षमता 300 यात्रियों की है और परिवहन की नजर से देखा जाए तो यह हमारे भविष्य के लिए एक बेहतर कदम है।
Read more: