Dunki Box Office Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने कमाए करोड़ो !
आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection) के बारे में जानेंगे. यह एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है. लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे. यह इस साल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म है. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिख रहे हैं. यह उनकी इस वर्ष की तीसरी फिल्म होने वाली है. इससे पहले भी वह दो फिल्में कर चुके हैं. – जवान और दूसरी पठान उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता
के झंडा गाड़े हैं.
बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने कमाए करोड़ो अब उन्हें अपनी तीसरी फिल्म से भी वैसे ही उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. शाहरुख के साथ ही हमें इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी और विकी कौशल जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. लोगों ने इस फिल्म की एडवांस टिकट भी बुक कर रखी है. इसकी एडवांस बुकिंग चार-पांच दिन पहले से ही चालू हो चुकी थी. लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है.एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 11वे दिन ₹ 12.00 Cr की कमाई की है.
Table of Contents
Dunki Box Office Collection Day 19
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 19वे दिन ₹ 1.60 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 18
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 18वे दिन ₹ 3.50 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 17
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 17वे दिन ₹ 3.50 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 16
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 16वे दिन ₹ 2.20 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 15
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 15वे दिन ₹ 2.65 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 14
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 14वे दिन ₹ 3.30 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 13
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 13वे दिन ₹ 3.85 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 12
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 12वे दिन ₹ 9.25 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 11
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 11वे दिन ₹ 12.00 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 10
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 10वे दिन ₹ 9 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 9
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 9वे दिन ₹ 7.25 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 8
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 8वे दिन ₹ 9.00 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7वे दिन ₹ 9.75 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6वे दिन पर ₹ 10.25 Cr की कमाई है.
Dunki Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन ₹ 22.50 Cr रूपये कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 31.50 Cr कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 3
तीसरे दिन फिल्म ने रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ₹ 25.5 Cr कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 2
आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दूसरा दिन है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर तक़रीबन ₹ 20.12 Cr कमा सकती है.
Dunki Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तक़रीबन ₹ 29.2 Cr के आस पास कमाई की है.
Har mod pe milta gaya aapka pyaar. And that's how we reached this far! ❤✨
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) January 4, 2024
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/18osIfrRxr
This rollercoaster journey is winning hearts and entertaining audiences globally 🥳🤩
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) January 9, 2024
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas now! pic.twitter.com/wFkae2DJ9X