Jyoti CNC Automation Ltd IPO?GMP, Price, Date, Review

Jyoti CNC Automation Ltd IPO?

हैलो दोस्तो मार्केट में आ गया है एक नया IPO क्या आपको इस IPO के अंदर पैसे लगाने चाहिए या नहीं लगाने चाहिए? पर अगर आप लोग…चाहते हैं इस CNC IPO के अंदर पैसे लगाना तो पहले से मैं आपको एक छोटी सी वार्णिंग दे देता हूँ ।

अनाप शनाप वैल्लियूषन कि वजह यह कपनी आके मार्केट में एक 1000 carore रुपए की डिमांड करती है। लॉंग टर्म के लिए अभी तो मुझे फिलाल यह कपनी अच्छी नहीं लग रही है। और अगर आप ग्रे मार्केट प्रीमियम भी देखेंगे, तो ग्रे मार्केट प्रीमियम…

दो दिन पहले चल रहा था Rs150, उसके बाद गिरके आ गया Rs100 रुपए , उसके बाद गिरके आ गया Rs85 पे, और जिस समय में ये आर्टिकल बना रहा हूँ, ये आ गया Rs76 पे.

अगर आप इंटरनेट पर देखेंगे लोगो ने काफी वीडियो बन दिए हैं, जिसमें लोग बोल रहे हैं भाईया 30% से उपर का GMB (Grey Market Premium) चल रहा हैं, आप लोगों को लिस्टिंग gain अच्छे मिल सकते हैं,
मैं आपको पहले बोलूंगा, कि अगर आप इस IPO में पैसे लगाने वाले हैं तो बड़ा सोस समझ के लगाईएगा, यह इंपॉर्टेंट है ।

मैं आप सभी को सलाह दूंगा की Grey Market Premium घटता जा है और देखा गया है की जैसे जैसे IPO की डेट पास आती है और IPO के दिन निकलते है Grey Market Premium बढ़ता हुआ दिखता है , पर अगर आपको Grey Market Premium घटता हुआ दिखाई दे मैं कहूंगा ये एक अच्छा साइन नहीं है, तो संभव है कि शायद इतने बड़ा लिस्टिंग Gain ना मिलें आप जितना उम्मीद कर रहे है।

एकी बात क्यों बोल रहा हूँ, इसे समझे। मैंने आपको बोला, बहुत ज़्यादा वैल्यूविशन पर ये IPO लेकर आया जा रहा हैं। अगर आप PE रेशियो देखेंगे, वो आ रहा है 324.5

AspectDetails
IPO DateJanuary 9, 2024 to January 11, 2024
IPO Listing DateJanuary 16, 2024
IPO PriceINR 315 to 331 per share
IPO Lot Size45 Shares
Total Issue SizeApprox INR 1,000 crore
Basis of AllotmentJanuary 12, 2024
Initiation of RefundsJanuary 15, 2024
Credit of Shares to DematJanuary 15, 2024
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE

कई लोग बोलेंगे यहां पर मुझे की आप ये 324 का जो PE रेशियो बोल रहे हैं, वह आप इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कम्पनी जो प्रोफ़िट है वो महज 15 करोड था,

वो भी सिर्फ 2023 तो इस प्रोफट के हिसाब से PE रेशियो जो है वो इतना ज्यादा आ रहा है। मैं मानता हूँ, हो सकता है हम तो एकस्पेक्ट कर रहे हैं ,कि आने वाले टाइम में प्रॉफिट और ज्यादा बढ़ सकता है और अगर प्रोफट बढ़ जाएगा तो डेफिनेटली PE रेशियो नीचे आ जाएगा, हो सकता है पर

अगर हम इसे समझें तो मैंने आपको यह बताया था कि जब भी कंपनी IPO लेकर आ रही होती है वो तभी अपना प्रोफट दिखाने की खोशिश करती है।

2021 में 70 Crore का लॉस था, 2022 में 48 Crore का लॉस था, फिर 2023 में ऐसा क्या हुआ कि 15 Crore का प्रोफ़ेट आ गया है? हो सकता है, देखो हमें नहीं पता इंटरनल, बड़ा भी हो सकता है क्योंकि मेरा काम है, आप लोगों का पैसा लॉस नहीं होना चाहिए, मैं नहीं कहता कि आपको पैसे नहीं लगाने हैं, पर हम हर चीज के ऊपर खुलके चर्चा करने वाले हैं।

YearAmount (in Crores)
2021-70
2022-48
2023+15

तो important क्या है कि हो सकता है ये figures दिखाई गई हों कि IPO लेकर आ रहे हैं और देखों कपनी profitable हो गई है, हाँ एक चीज़ यहाँ पर positive भी है, positive भी discuss करना है, मेरे को यहाँ पर कोई credit promotion तो मिल नही रहा है,
मुझे तो company का पुरा जो छिठ खोल देना है ताकि कि जो मुझे सही लग रहा है वो मैं आपको वो भी बताना चाहता हूं और जो गलक लग रहा है वो भी बताऊंगा अब सही क्या है कि 2021 में revenue बड़ा है।

अगर आप देखेंगे आपको 2022 में 746 करोड़ हो गया और 2023 में 929 करोड़ हो गया और 930 करोड़ revenue पहुँच गया देखो revenue ऐसे ही नहीं बढ़ता sales बढ़ रही है company की revenue बढ़ रहा है जो की बहुत अच्छी बात है

हो सकता आने वले टाइम में क्योंकि revenue की trajectory बहुत अच्छी है हो सकता आने वले टाइम में प्रॉफिट भी बढ़ गया हो,
पर हो सकता है इसलिए मैंने स्टार्टिंग में बोला कि सोच समझ के पैसा लगाना है अब एक और इंपोर्टेंट यहाँ पर नेगिटिव प्वाइंट है वो भी हम डिस्कस कर लेते हैं

और फिर हम पॉजिटिव भी डिस्कस करेंगे, अगर हम Debt to equity ratio देखे तो 10.17 equit ke मुकाबले लोन 10 गुना जादा है । सितंबर 2023 तक कंपनी के ऊपर 1280 crore ka लोन है।
और 1000 crore रुपए आप लोगों से IPO के थ्रू मांगे जा रहे हैं। तो इसे आप खुद से एनलाइज कीजेगा,

कम्पनी करती क्या है और कंपनी बनाती क्या है:

अब हम समझते हैं कंपनी करती क्या है। देखो कंपनी 1991 में शुरू हुई थी। इसकी दो Manufacturing Units राजकोट, गुजरात में हैं। और एक Manufacturing Unit फ्रांस के अंदर है।
कंपनी मशीन बनाती है। CNC मशीन बनाती है। (Computer numerical control)

जैसे एयरोस्पेस के अंदर डिफेंस के अंदर अलग- अलग पार्ट बन रहे होते हैं उनकी एक तो सबसे पहले कटिंग करती हैं और इनके थ्रू और तरीके के पार्ट बनाने में help भी होती हैं अब company manufacturing के अंदर क्या करती है ये आपको समझा आ गया CNC machines बनाती है ये आपको समझ आ गया।

इंपोर्टेंट क्या कि company के पास एक significant market share है।
इंडिया के अंदर इनके पास CNC मशीन का 10% market share है जो कि इन्हे as per their revenue and as per their growth third largest player बना देता है, market share में।

Sales:

अगर हम देखें Jyoti CNC Automation Company कि एक अप्रेल 2004 से लेकर अभी तक इन्होंने कितनी मशीन सेल करी हैं?
अबी तक इन्होंने कितनी मशीन सेल करी हैं तो 30,000 से उपर मशीन सेल करी हैं और इनकी मशीने कोई सस्ती नहीं आती उसके अलावा अगर आप देखेंगे सिर्फ 3 सालों के अंदर कम्पनी ने 8400 मशीन को सप्लाइ किया है।
जिसके अंदर 3500 अलग-अलग क्लाइन्ट्स थे। और ये 3500 क्लाइन्ट्स एब इंडिया से नहीं आते हैं, 16 कंट्री से आते हैं। इस्रो, हैवल्स, हिंदुस्तान एरोनॉर्टेक्स लिमिडिड जैसे क्लाइन्ट्स है।

इसके अंदर बहुत अच्छी लिस्टिंग gains भी देखने को मिल सकती है, और ये भी हो सकता है की हम पैसे लगा दें और जिस रेट पर हमने खरीदा था शेर का वो रेट भी देखने के लिए हम तरस जाएं।


2021 के अंदर कंपनी के आसेट थे, 1,380 करोड़ के, फिर 2020 में थोड़े से कम हो गए, 1,286 करोड़ , बड़ सिग्निफिकंट डिक्लाइन नहीं है, पर 2023 में फिर से बढ़ गए 1515 करोड़ ,कम्पनी के पास आसेट्स हो गए ।
इसका इश्यू size 1000 crore ka hai, 315 से लेके 331 का इसका प्राइस रेंज है।

तो दोस्तो जितना हमे मालूम था मैंने बता दिया बाकी पेसा आपका है डिसिशन आपका है आगे बढ़ते हैं इंपोर्टन्ट पॉइंट्स समझ लेते हैं तो अगर हम देखें 9 तारीक से लेके 11 तारिक तक आईप्यो खुला हुआ है अलॉट्मेंट मिलेगी आपको 12 तारिक को और शेयर क्रेडिट होगा 15 को और लिस्टिंग 16 को और रिफंड 15 जनवरी से।

अगर आप शेर मार्केट में इंवेस्ट्मेंट करना चाहते होँ, IPOs में इंवेस्ट्मेंट करना चाहते होँ, Mutual Funds में इंवेस्ट्मेंट करना चाहते होँ, तो उसके लिए आपको Demat Account open karna होता है। Free Demat Account का लिंग आपक मिल जाएगा।

More Read

OnePlus12 Launch Date, Specifications & Price in india: साल के सुरूवात में लॉन्च होने जा रहा oneplus का ये खतरनाक फोन जाने कीमत ?

Leave a comment