Nokia G42 5G- Price, Review, specification:
आज हम अपने इस लेख में Nokia G42 5G- Price, Review, specification:की बात करने वाले है , जैसा आप अभी जानते है एक समय था , मोबाइल कंपनी में नोकिआ का ही बोल बाला था इसके आगे कोई कंपनी नहीं थी फिर बाद में जब एंड्राइड आया तब सैमसंग ने पूरी मार्किट में कब्ज़ा कर लिए और नोइका जैसे धीरे धीरे गायब ही हो गई लेकिन इस साल 2024 मे एक बार फिर नोइका अपने एक बेहतरीन फ़ोन के साथ वापसी कर रही है, जी हाँ दोस्तों Nokia G42 5G फोन पिछले हफ्ते कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये पेश कर दिया गया , Nokia G42 5G 12,599 रुपये में इंडिया में लॉन्च हो गया है।
Table of Contents
Nokia G42 5G Price
नोकिआ ने इस फ़ोन को २ वेरिएंट में लांच किया है , (6Gb + 128GB) And (8GB +256GB) बात करे 6Gb + 128GB की तो यह फ़ोन अभी अमेज़न पर 12499/ में मिल रहा है और 8GB +256GB 16299/ में मिल रहा है और अगर आप के पास कोई क्रेडिट कार्ड है तो आप को और भी डीकॉउन्ट प्राइस में मिल सकता है. दोस्तों इस परिस रेंज में इतना दमदार फ़ोन मिलना मुश्किल है सच नोकिआ ने बहुत ही बेहतरीन फ़ोन लांच किया है.
Nokia G42 5G स्पेसिफिकेशन्स
बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इस फ़ोन में स्नैपड्रगन की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 480+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं, बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.56″ 90Hz Display HD+ डिस्प्ले दी गई है और साथ ही 50MP triple Rear AI Camera दिया गया है,
यह 20W के चार्जर के साथ 5,000mAh Battery दी गई और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए टेबल को देखे.
Feature | Details |
---|---|
Operating System | Android 13.0 |
RAM | 6 GB |
Product Dimensions | 16.5 x 7.6 x 0.9 cm; 194 Grams |
Batteries | 1 Lithium Polymer batteries required (included) |
Wireless Communication Technologies | Cellular |
Connectivity Technologies | Bluetooth, USB |
GPS | True |
Special Features | Camera |
Other Display Features | Wireless |
Device Interface – Primary | Touchscreen |
Other Camera Features | Rear, Front |
Audio Jack | 3.5 mm |
Form Factor | Touch |
Colour | Pink |
Battery Power Rating | 5000 |
Phone Talk Time | 26 Hours |
What’s in the Box | Handset, Type C charger, Quick Start Guide, Safety Booklet |
Manufacturer | For and on behalf of HMD Mobile India Private Limited |
Country of Origin | India |
Item Weight | 194 |
Display डिस्प्ले:
बात करे दोस्तों अगर इसके डिस्प्ले की तो नोकिया जी42 5जी फोन में 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Processor प्रोसेसर:
यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है और कंपनी का दवा है की जल्द ही इसमें एंड्राइड १४ का अपडेट मिल जायेगा ,जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
Camera कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Nokia G42 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर वाला कैमरा दिया गया है।
Battery बैटरी:
पावर बैकअप के लिए नोकिया जी42 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। साथ इस ही स्मार्टफोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है।