Top Best Laptop For Trading, Stocks Under 30000K to 50000K

Top Best Laptop For Trading:

देखो ट्रेडिंग करते हुए सबसे ज्यादा  क्रोम का इस्तेमाल होता है, क्रोम के मल्टीपल टैब्स ओपन होते है और साइड बाय साइड कोई भी न्यूज या फिर म्यूजिक ये सब एक समान चलने के लिए न RAM सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

ध्यान रखे आपके लैपटॉप की RAM ना काम से काम 8GB की होनी चाहिए, और कोसिस करे लैपटॉप ऐसा लेना जिसकी RAM एक्सपेंडेबल हो ताकि हम बाद में जरूरत पड़ने पर लैपटॉप को RAM को इंक्रीज कर सके।

स्टोरेज SSD लेना है ताकि उसकी रीड और राइट स्पीड फास्ट हो, काम से काम 256GB होगी तो वो भी काफी होगी आप के लिए , और ध्यान रहे इस लैपटॉप में जरूरत पड़ने पर बाद में स्टोरेज इंक्रीज कर सके ये ऑप्शन भी होना चाहिए।

HDMI पोर्ट पक्का होना चाहिए ताकि एक्सटर्नल मॉनिटर लगा सको, और बैटरी लाइफ काम से काम 4 घंटे की होनी चाहिए, और हा अगर मल्टीपल मॉनिटर लगाना है तो डेटिकेटेड ग्राफिक कार्ड होना चाहिए नही तो सारा लोड CPU par a जायेगा जितने भी लैपटॉप आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हु न ये सभी लैपटॉप के अंदर ये सारे फीचर्स मिल जायेंगे।
आज हम अपने इस लेख में 30000 से लेकर 60000 तक के लैपटॉप के बारे आज हम बात करेंगे जिनके ऊपर आप बिंदास होकर ट्रेडिंग कर सकते हो।

Table of Contents

Acer aspire lite:

यह लैपटॉप ऑफर में 29000 तक का मिल जाता है इस बजट में सबसे बेहतरीन लैपटॉप में इसे कह सकता हूं.

इस लैपटॉप में हम core i3 का 11th gen processor देखने को मिलता है, मेटल की बॉडी और इसकी RAM को हम 32GB का एक्सपेंड कर सकते है

सबसे पहले हम लैपटॉप के अंदर 180° की हिंज मिल जाती है इसका मतलब यह है की हम लैपटॉप की डिस्प्ले को जितना मर्जी पीछे करके उसे कर सकते है एक किताब की तरह पूरी तरह खुल जाता है ये।

 

 

मेटल की बॉडी के साथ इस लैपटॉप की बिल्ड क्वॉलिटी बहुत ही बढ़िया है, बात करे इसके कीबोर्ड की तो इसमें फुल साइज का कीबोर्ड दिया गया है टच पैड के साथ ।
I3 का 11th जेनरेशन का प्रोसेसर है 515 G4 2Core 4 थ्रेड्स।

इसमें 8GB की RAM मिल जाती है को 32gb तक एक्सपेंड हो सकती है और साथ ही 256 GB ki SSD mil jati hai
15.6 inch की FHD डॉस्पले 4..5 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है, इस प्राइस। के अकॉर्डिंग बहुत हो बढ़िया लैपटॉप है।

Top Best Laptop For Trading, Stocks Under 30000K to 50000K

Specifications:

CategoryDetails
BrandAcer
ManufacturerAcer, ACER INDIA PRIVATE LIMITED, RS No.38/2, Sedarpet Village, Villanur Commune, Poducherry – 605111.
ModelAL15-51
Model NameAspire Lite
Model Year2023
Product Dimensions42.2 x 10.4 x 42.2 cm; 1.59 Kilograms
Batteries1 Lithium Ion batteries required. (included)
Item model numberAL15-51
RAM Size8 GB
Memory Storage Capacity256 GB
Ram Memory Installed Size8 GB
RAM memory maximum size32 GB
Ram Memory TechnologyDDR4
Computer Memory TypeDDR4 SDRAM
Hard Drive InterfaceSolid State
Hard Disk DescriptionSSD
Operating SystemWindows 11 Home
Processor BrandIntel
Processor Speed3 GHz
Processor TypeCore i3 1115G4
Processor Count1
Processor model numberIntel Core i3-1115G4 processor
Hardware InterfaceUSB, Thunderbolt
Graphics Card DescriptionIntegrated
Graphics RAM TypeDDR4 SDRAM
Graphics Card InterfaceIntegrated
Graphics CoprocessorIntel UHD Graphics
Resolution1080p
Special FeaturesThin
Chipset TypeIntel
Mounting Hardware1U (contains Laptop 1N, Power cord 1N, Adapter 1N, User Manual 1N)
Number of items1
Display TechnologyLCD
Standing screen display size15.6 Inches
Display TypeLCD
Screen Resolution1920 x 1080 pixels
Audio Output TypeSpeakers
Voltage19 Volts
Wattage45 Watts
Power SourceBattery Powered
Batteries IncludedYes
Batteries RequiredYes
Battery cell compositionLithium Ion
Total USB ports4
Keyboard DescriptionChiclet
Connector TypeBluetooth, Wi-Fi, USB, HDMI
Device interface – primaryKeyboard, Numeric Keypad
Form FactorLaptop
Manufacturer Country of OriginChina
Item Weight1 kg 590 g

Acer aspire lite AMD Rizen 5 550U:

दोस्तो इस बजट का मोस्ट सेलिंग लैपटॉप है मेटल की बॉडी और 180° हींज देखने को मिल जाती है इस्सासे पहले वाले लैपटॉप में भी 180 ° की हिंज थी बट इसमें हमे बैक लिट कीबोर्ड दिया गया है।

Ryzen 5 5500 6core 12thread का प्रसेसर दिया गया है,
इस लैपटॉप में हमे 16GB की RAM दिया गया है, और 515gb Gen 4 की Nvme (SSD)स्टोरेज दी गई है। इसकी RAM को हम 32GB तक एक्सपेंड कर सकते है।

15.6 इंच की FHD एंटी क्लियर डिस्प्ले 250nits की ब्राइटनेस के साथ मिल जाता है ये लैपटॉप
बात करे इसके बैटरी को तो लगभा हम 4hr का बैकअप मिल जाता है। बहुत ही बढ़िया लैपटॉप है आप इसे जरूर एक बार चेक करे।

Specifications:

CategoryDetails
BrandAcer
ManufacturerAcer, ACER INDIA PRIVATE LIMITED, RS No.38/2, Sedarpet Village, Villanur Commune, Poducherry – 605111.
SeriesAspire Lite
ColourSteel Gray
Form FactorLaptop
Item Height48 Centimeters
Item Width9 Centimeters
Standing screen display size15.6 Inches
Screen Resolution1920 x 1080 pixels
Resolution1920 x 1080 Pixels
Product Dimensions48 x 9 x 48 cm; 1.59 Kilograms
Batteries1 Lithium Ion batteries required. (included)
Item model numberAL15-51
Processor BrandAMD
Processor TypeAMD Ryzen 5 5500U
Processor Speed2.1 GHz
Processor Count1
RAM Size16 GB
Memory TechnologyDDR4
Computer Memory TypeDDR4 SDRAM
Maximum Memory Supported32 GB
Hard Disk DescriptionSSD
Hard Drive InterfaceSolid State
Audio DetailsSpeakers
Graphics CoprocessorAMD Radeon Graphics
Graphics Chipset BrandAMD
Graphics Card DescriptionIntegrated
Graphics RAM TypeDDR4 SDRAM
Graphics Card InterfaceIntegrated
Connectivity TypeWi-Fi
Number of USB 2.0 Ports2
Number of USB 3.0 Ports2
Voltage19 Volts
Wattage65 Watts
Power SourceBattery Powered
Operating SystemWindows 11 Home
Are Batteries IncludedYes
Number of Lithium Ion Cells3
Number of Lithium Metal Cells3
Included Components1U (contains Laptop 1N, Power cord 1N, Adapter 1N, User Manual 1N)
Manufacturer Country of OriginChina
Item Weight1 kg 590 g

ASUS VIVOBOOK 15:

Asus की तरफ से आने वाला यह लैपटॉप है जो को लगभग आपको 40000 तक का मिल जायेगा, इस लैपटॉप के अंदर हमे मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी मिल जाती है जिसका मतलब यह है की लैपटॉप की जो मजबूती है न वो कंपनी की तरफ से सर्टिफाइड है इसका मतलब यह की कंपनी ने अपने लपटों को बाडिया बनाने के लिए इसके ऊपर काफी और कई तरह को टेस्टिंग कर रखी है । आसान शब्दों में कहूं तो बाकी लैपटॉप के कंपेयर में ये लैपटॉप ज्यादा चलेगा

इस लैपटॉप में प्राइवेसी शटर कैमरा और पिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है साथ यह लैपटॉप भी 180° का हिन्ज मिल जाता है।
इसके अंदर i3 1220P 12th Gen ka processor 10core 12 थ्रेड्स दिया गया है, इस लपटों की जबरदस्त परफॉर्मेंस है

इसमें 8Gb RAM जो की 32Gb तक इसकी RAM को बढ़ाया जा सकता है साथ ही 512 GB की SSD देखने को मिल जाती है।
इस लैपटॉप में हमे 15.6 इंच की full HD एंटी ग्लारे IPS लेवल की डिस्प्ले मिल जाती है। जो की 200nits का ब्राइटनेस और 60Hz ka refresh rate दिया गया है।
4..5 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है बहुत ही बाडिया lapto है आप को एक बार जरूर देखे।

CategoryDetails
Processor12th Gen Intel Core i3-1220P Processor 1.1 GHz (12M Cache, up to 4.4 GHz, 10 cores)
Memory8GB DDR4 on board 3200MHz
Storage512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD
Display15.6-inch (39.62cm), FHD (1920 x 1080) 16:9 aspect ratio, 220nits, 60Hz refresh rate, 45% NTSC color gamut, Anti-glare display
GraphicsIntegrated Intel UHD Graphics
Operating SystemWindows 11 Home with Lifetime validity
Software IncludedOffice Home and Student 2021 included with Lifetime validity
Design1.80 ~ 1.84 cm Thin | 1.70 kg weight | Thin and Light Laptop | 42WHrs, 3S1P, 3-cell Li-ion | Up to 6 hours battery life | Note: Battery life depends on conditions of usage
KeyboardChiclet Keyboard

Xiomi notebook ultra Max:

Is बजट का मोस्ट सेलिंग लैपटॉप है मेटल बॉडी के साथ, इस लैपटॉप की डिस्प्ले बहुत ही बाडिया है 3.2k resolution वाली IPS डिसप्ले मिल जाती है मतलब की अभी तक का,सबसे बाडिया लैपटॉप है.

इसका बैटरी बैकअप 6 hr ka hai
Is लैपटॉप में cofe i5 ka 11320H दिया गया ही, इस लैपट में आप कितना भी हेवी काम कर सकते हो आप क्योंकि H series का प्रोसेसर है। आप के सारे काम को आराम से हैंडल कर लेगा।

इस लैपटॉप में 16Gb की RAM है लेकिन हम इसे एक्सपेंड नही कर सकते लेकिन 512 GB की स्टोरेज है जो की हम एक्सपेंड कर सकते है।

बात करें डिस्प्ले की तो हमे इसमें 15.6 इंच की full HD डिस्प्ले मिल जाती है, 3.2K IPS एंटी ग्लारे डिस्प्ले है।00%SRGB 90hz का रिफ्रेश रेट है और 300nits की पीक ब्राइटनेस है, बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस रहेगा ब्राइटनेस और लैगिंग कोई भी इश्यू नही होने वाला है 100% SRGB की वजह से कलर्स काफी अच्छे दिखेंगे,मक्खन की तरह चलेगा ये लैपटॉप।
और 6 घंटे का बैटरी बैकअप बहुत ही आराम से मिल जायेगा कोई इश्यू होने वाला नहीं है।

CategoryDetails
Processor11th Gen Intel Tiger Lake Core i5-11320H processor | Speed: 3.1 GHz(base) – 4.4 GHz(max) | 4 cores | 8 Threads | 8 MB Cache
Display39.62 centimeters IPS 3.2K resolution (3200×2000) | 300 nits brightness | 16:10 aspect ratio, 100% sRGB | 90Hz refresh rate | 241 PPI | 1500:1 contrast ratio | Anti glare | TUV Low blue light
Memory & Storage16GB DDR4 3200 MHz | 512GB PCIe NVMe M.2 SSD
Operating System & SoftwareWindows 11 Home | Microsoft Office Home and Student 2021
GraphicsIntel Iris Xe graphics

Asus vivobook 16x:

काफी बड़िया लैपटॉप है , यह गेमिंग प्रोसेसर के साथ में आता है ये लैपटॉप, इसके अंदर हमे सारे एडिशनल फीचर्स मिल जाते है जैसे की प्राइवेसी शटर कैमरा, पिंगरप्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड, 180° हींज और काफी हाई क्वालिटी का प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है तो ड्यूरेबिलिटी भी इसकी बहुत ही अच्छी है।

बात करे प्रोसेसर की तो इस लैपटॉप में Ryzen5 5600H 5th Gen 6core 12 threads साथ ही 16GB RAM DDR4 3200MHz और 512GB nvme Gen3 की स्टोरेज यूज किया गया है और इस लैपटॉप की सोट्रेज को हम एक्सपेंड भी कर सकते है।
बात करे अगर डिस्प्ले की तो इसमें 16इंच की डिस्प्ले मिल जाती है 300nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ ही 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
4..5 घंटे का बैटरी बैकअप बहुत ही आराम से मिल जाता है।

CategoryDetails
ProcessorAMD Ryzen 5 5600H Mobile Processor (6-core/12-thread, 19MB cache, up to 4.2 GHz max boost)
Memory16GB (8GB DDR4 on board + 8GB SO-DIMM) DDR4
Storage512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD
Display16.0-inch (39.624cm), WUXGA (1920 x 1200) 16:10 aspect ratio, 60Hz refresh rate, 300nits, 45% NTSC color gamut, VESA CERTIFIED Display HDR True Black 600, Anti-glare display, Non-touch screen
GraphicsIntegrated AMD Radeon Vega 7 Graphics
Operating SystemPre-loaded Windows 11 Home with lifetime validity | Software Included: Pre-Installed Office Home and Student 2021
Design1.99 cm Thin | Thin & Light | 1.60 kg weight | 37WHrs Battery Capacity | Up to 6 hours Battery life, Note: Battery life depends on conditions of usage
KeyboardChiclet Keyboard | 1.4mm key travel

Asus TUF Gaming F15:

दोस्तो यह लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप है , ग्राफिक कार्ड दिया गया है जितना मर्जी चाहे आप इस पर हेवी काम कर सकते हो बहुत ही बड़िया लैपटॉप है
बिल्ड क्वालिटी बहुत ही बड़िया, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिल जाती है.

बात करे इसके प्रोसेसर की तो intel की तरफ से आना वाला i5 का 11400H , 6core 12 threads processor का इस्तेमाल किया गया है,और साथ ही 8GB DDR4 3200MHz की RAM इस लैपटॉप में मिल जाती है जिसे हम 32Gb तक एक्सपेंड कर सकते है,
साथ ही 512GB nvme Gen3 स्टोरेज दी गई है।

 

 

Display:
इस लैपटॉप में 15.6 इंच की ips level एंटी ग्लेर डिस्प्ले दी गई है , इस लैपटॉप में हमे 144Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। पीक ब्राइटनेस 250nits
इस लैपटॉप में NVIDIA की तरफ से आना वाला RTX 2050 का ग्राफिक कार्ड दिया गया है जो की इस लैपटॉप को दमदार बना देती है।

CategoryDetails
ProcessorIntel Core i5-11400H Processor 2.7 GHz (12M Cache, up to 4.5 GHz, 6 Cores)
Gaming FeaturesPlay over 100 high-quality PC games, plus new and upcoming blockbusters on day one like Halo Infinite, Forza Horizon 5, and Age of Empires IV, and one month of Game Pass – including EA Play. With new games added: Age of Empires IV, Back 4 Blood, Battlefield V, Forza Horizon 5, Halo Infinite*, Knockout City, Microsoft Flight Simulator, Minecraft PC Bundle, Need for Speed Heat, Psychonauts 2, The Sims 4, Titanfall 2, 12 Minutes
Memory8GB (8GB DDR4 SO-DIMM) DDR4 3200 MHz Support Up to 32GB 2x SO-DIMM slots
Storage512GB PCIe 3.0 NVMe M.2 SSD with additional 2x M.2 Slot for SSD Storage expansion
Display15.6 inch (39.62 cms) FHD (1920 x 1080) 16:9 250nits, 144Hz Refresh Rate, vIPS-level Anti-glare display, Contrast Ratio: 1000:1 with Adaptive-Sync
Operating SystemWindows 11 Home with Lifetime Validity
KeyboardBacklit Chiclet Keyboard 1-Zone RGB

Read More:

  • Top 5 Best 5G Smartphones Under 10000K Budget 2024: 10000Rs के अंदर 5 जबरदस्त फ़ोन
  • Moto G34 Review, Specification, ANTUTU Score:बजट यूज़र्स के लिए मोटो की तरफ से तोफा लॉच किया इतना सस्ता, दमदार फ़ोन

Leave a comment