RBI ने Paytm को मौत की सज़ा क्यों जारी की?
नमस्कार दोस्तों आज हम पेटम के डूबने की असली वजह क्या है उसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे और यह पता लगाएंगे की क्या वहज थी पाटम के डूबने की,Why RBI Issued a Death Sentence to Paytm.
Table of Contents
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
दोस्तों आखिर कार पता चल ही गया की क्यों RBI ने Paytm Payment Bank के ऊपर Ban क्यों लगा रखा है. देखिये बहुत ज्यादा चौंका देने वाला है यहाँ पर जो चीजे पता चलेगी , मतलब जिस तरह से Paytm ने उल्लंघन किया है और RBI की बात नहीं मानी , और दोस्तों Paytm ने एक बार नहीं बहुत बार ऐसा किया है
दोस्तों Paytm ने बिना KYC किये और मनी लॉन्ड्रिंग और भी बहुत सरे गैर क़ानूनी काम किये है और यही वजह है की RBI को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा , देखिये दोस्तों RBI के लिए भी यह आसान नहीं होगा , क्योंकि Paytm एक ऐसा जरिया बन गया था देश के अंदर जिसको देश का हर एक नागरिक इस्तेमाल कर रहा था , चाहे वह छोटा व्यापारी हो यह बड़ा बिजनेसमैन हर कोई इसे काफी इस्तेमाल कर रहा था, यह लेन देन एक एक मुख्या जरिया बन गया था।
तो देखा जाए तो इतना बड़ा स्टेप लेना RBI के लिए कोई छोटी बात नहीं थी,चलिए बात करते इसके बारे में और सबसे पहले कहते है आखिर हुआ क्या ऐसा
Why RBI Issued a Death Sentence to Paytm क्या हुआ है?
31 जनवरी को शाम को यह खबर आती है, देखिये दोस्तों रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जिस तरह का Patm Payment Bank के ऊपर शिकंजा कसा है, यहाँ पर RBI ने यह निरीक्षण किया की Paytm ने नियामक मानक और अनुपालन की आवश्यकता का पालन नहीं किया.
Paytm ने RBI की दी गई दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया इस वजह से RBI को ये सख्त कदम उठाया,उठाना पड़ा क्योकि जिन जिन लोगो का Paytm में account है और Paytm wallet में पैसा रखा है सब का पैसा खतरे में था
तो प्रतिबंध के पीछे मुख्य कारण क्या है
RBI ने 2021 में चेतावनी जारी की और 2022 में नए ग्राहकों पर रोक लगा दीKYC का अनुपालन न करने से गुमनाम खाते और संभावित धोखाधड़ी हो सकती है
आरबीआई ने एक ही पैन नंबर वाले कई ग्राहकों के बारे में चिंता जताई. Paytm Payment Account में ये पाया गया एक ही PAN पर हज़ारों को संख्या में ग्रहको का एक जैसा ही PAN Number है. क्या यह मुमकिन है की हज़ारो की संख्या में उन सभी का पैन नंबर एक सामान है
आरबीआई ने केवाईसी उल्लंघन के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया
प्रमोटर समूह के साथ संघर्ष: जैसा की आप जानते है पेटम पेमेंट बैंक का प्रोमोटर ग्रुप 197 communication है
खाता सीमा का उल्लंघन: Paytm ने मन चाहे तरह से RBI के सभी निमयों का पालन न करते हुए बहुत सरे अकाउंट खोले, जैसे की गलत तरह से क्रेडी कार्ड देना, लिमिट से ऊपर खाते में धन राशि जमा करना
जाहिर सी बात है यहाँ पर बहुत बड़ा घोटाला चल रहा था इस वजह से रबी को शंका हुई क्या यहाँ पर कोई मनी लौंडरी तो नहीं चल,रहा.
दोस्तों आपने देखा होगा बहुत तरह के आज कल फ्रॉड चल रहे है जैसे की Digital Fraud आप के पास किसी का फ़ोन आता है और आप से OTP या PIN पूछा जाता है और इस तरह से आपके साथ फ्रॉड हो जाता है आपके Account से पैसे निकाल लिए जाते है.
इसलिए आप देखोगे Paytm के तरफ से सफाई आई है उसमे उन्होंने लिखा है “आरबीआई के निर्देशों को संकलित करने में तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें नियामक के साथ मिलकर जल्द से जल्द चिंता का समाधान करना शामिल है”
खैर अब देखना होगा आगे की क्या होता है लेकिन एक जरुरी बात यह है की अभी के लिए RBI ने यह नहीं बोलै है की हम Paytm का License रद्द करने जा रहे है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार Morgan Stanley की कंपनी ने Paytm में 0.8% की हिससेदारी खरीदी है जो की 244 crore की है.
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा अपना अनुभव जरूर हमारे साथ साझा करें धन्यवाद